कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत मकड़िया व महुआ चारागाह भूमि का निरीक्षण

भीलवाड़ा समाचार महावीर सेन 
मांडलगढ़ कस्बे ग्राम पंचायत मकड़िया व महुआ चारागाह का जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंध ने हुए विस्तार के बारे जाना और  विकास कार्य की उपस्थिति में चारागाह विकास कार्य जल संरक्षण के कायों का निरीक्षण किया इस मौके पर भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी त्रिलोक चंद्र छाबड़ा सहित कई अधिकारी चारागाह समिति के सदस्य व इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के कार्यकताओं ग्रामीण जन मौजूद रहे