कोटडी क्षेत्र के कई गाँवो में कल बिजली बंद रहेगी

 


कोटडी @ आवश्यक रख रखाव के चलते कल शनिवार को कोटडी क्षेत्र के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी सहायक अभियता कोटड़ी बी.आर. मालव ने बताया कि कल दिनांक 17-9-2022 को 132 KV कोटड़ी ग्रिड पर आवश्यक रखरखाव के कारण 132 kV कोटड़ी ग्रिड पर जुड़े 33/11 केवी कोटड़ी, सगतपुरिया,घेवरिया,किशनगढ़,सवाईपुर, गेगा का खेड़ा,phed, ग्रिड से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 8  बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी