चलो गांव की ओर कार्यक्रम में संस्कार वर्ग आयोजित

भीलवाड़ा समाचार @ विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा गुलाबपुरा के तत्वाधान में चलो गांव की और कार्यक्रम के तहत आगूचा ग्राम में सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक गरीब बालक बालिकाओं को एवं शिक्षा पद्धति के तहत कार्यकर्ताओं के द्वारा संस्कार वर्ग आयोजित किया गया इसके तहत छोटे-छोटे बालकों में बौद्धिकता का विकास एवं अच्छे गुणों के प्रति आगे बढ़ना संस्कार वर्ग में कार्यकर्ताओं के द्वारा बातें बताई गई संस्कार वर्ग के कार्यकर्ता विनोद बैरवा ने बताया कि संस्कार वर्ग के तहत चलो गांव की ओर कार्यक्रम में गांव के बच्चों में बौद्धिक विकास हो सके और एक नई श्रेणी में आगे बढ़ सके बड़ों का आदर भाव और नशा बुराइयों की और बालक नहीं जाए इसके द्वारा हम चलो गांव की ओर कार्यक्रम कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के अनुसार बालकों को संस्कार वर्ग करवाया जा रहा है एवं क्षेत्र के आंगनबाड़ियों में जा जाकर छोटे बच्चों का भी संस्कार में लिया जा रहा है बीकानेर-: से परवीन सिंह,नकुल नागल भीलवाड़ा से कृष्णा ठाकुर, विनोद बेरवा, सुधा दिया, सुमन तेली जयपुर से नीरज कुमावत, शक्ति सिंह, अंकिता शर्मा, रेखा कटारिया पवन बावरी