टूट गया हूं…RCB के जश्न में हुई मौत पर विराट कोहली और तेंदुलकर हुए भावुक

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं पंजाब किंग्स, जो दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी और 11 साल बाद फाइनल खेल रही थी, इस हार के बाद उसका इंतजार और बढ़ गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरसीबी की इस जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न की तैयारी की गई. लेकिन यह जश्न मातम में बदल गया, जब स्टेडियम के पास बुधवार को भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी में हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने गहरा शोक व्यक्त किया है.