पुलिस गश्त को चकमा देकर कोटडी जैन मंदिर से चोर चुरा ले गए चाँदी के 29 छत्र ,2 लाख नकद

 

भीलवाड़ा समाचार @ जिले के कोटडी कस्बे में एक बार फिर चोरो ने दस्तक देते हुए इस बार जैन मन्दिर को निशाना बनाते हुए चांदी के छत्र सहित लाखों की नकदी चुरा कर भाग गए ,पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है ,जिससे पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है ,जानकारी के मुताबिक कोटडी कस्बे के सदर बाजार स्थित दिगम्बर जैन समाज के शीतल नाथ जैन मंदिर में यह वारदात हुई है ,जिसमे दानपात्र को तोड़कर करीब 2 से 3 लाख के करीब नकद ,29 चांदी के छत्र जिसका अनुमानित वजन 6 किलो के करीब बताया गया है ,वह चोरी करके चले गए, दिगम्बर जैन समाज के संतों का चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है ऐसे में भगवान श्री की प्रतिमा को सोने चांदी के आभूषणों से सजा रखा था ,चोर चांदी के छत्र चुरा ले गए जबकि सोने के कुछ आभूषणों को नकली समंझ कर वही छोड़ गए ,यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमे 6 जने एक वेन व दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर चोरी करने आए थे ,घटना के बाद जैन समाज सहित कस्बे में पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था के प्रति आक्रोश बढ़ गया