विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में लाडपुरा में शिविर आयोजित

भीलवाड़ा समाचार @विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में लाडपुरा में शिविर आयोजित तालुका विधिक सेवा समिति  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु लाडपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार 17 जुलाई को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को उनके अधिकार एवं उनसे संबंधित कानूनी विधिक जानकारियां दी साथ ही महिलाओं को निशुल्क सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाकर शिविर को सफल बनाया शिविर में तालुका अध्यक्ष हरिमोहन मीना, सचिव आशीष मीना, पैनल अधिवक्ता हरिओम सनाढ्य एवं कर्मचारी रईस खान मौजूद रहे ।