हिस्ट्रीशीटर पूरण लोडेड पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ गिरफ्तार


भीलवाड़ा समाचार @ जिले की मांडल थाना पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं बदमाशों की गैंग के मुख्य सरगना पूरन गुर्जर को गिरफ्तार किया है ! पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर मांडल करेडा क्षेत्र में आपराधिक गैंग चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है शातिर आपराधियों की निगरानी व धरपकड़ अभियान के दौरान थाना सर्कल में बदमाशो की चैकिंग व निगरानी रखी जाकर मांडल थाना पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । इसी कम में दिनांक 09.03.2021 को मन थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा पुनि मय जाप्ता के गश्त के दौरान हरिपुरा चौराये पर हिस्ट्रीशीटर पूरण गर्जर पुत्र  लादूलाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी नागा का बाडिया थाना करेडा जिला भीलवाडा की तलाशी के दौरान पहनी हुई जीन्स पेन्ट की जेब में बिना लाईसेंसी अवध एक लोडेड देशी पिस्टल मिली । पिस्टल की मैग्जीन मे 05 जिन्दा कारतूस व 3 और जिन्दा कारतूस जिन्स पेन्ट की दूसरी जेब में मिले । पिस्टल को मय कारतूस के जब्त कर पूरण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया । पूरण गुर्जर थाना करेडा का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पूर्व में अवैध हथियार , अपहरण , मारपीट सहित कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है । पूरण गुर्जर के खिलाफ आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार मुलजिम पूरण गुर्जर का न्यायालय में पेश किया जाकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है । मुलजिम से अवैध पिस्टल व कारतूस प्राप्त करने व अपने कब्जे मे रखने के प्रयोजन के बारे में पूछताछ जा रही है । मुल्जिम द्वारा आपराधिक प्रवृति के युवको के साथ मिलकर गैंग बनाकर वारदातें की जाती है , जिन्हे सूचिबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है ।